बाराबंकी जैदपुर विकास खण्ड हरख के गाँव गढ़ीराखमऊ (गजंरिया) गांव में आज रविवार को “प्रथम” संस्था की ओर से हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा एक में प्रवेश लेने से पहले क्या – क्या सीख जाना चाहिए उसी का आज फाइनल मुल्यांकन किया गया (शालापूर्व तैयारी का आयोजन किया गया ,) जिसमे स्कूल रेडिनेस के अंतर्गत बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक , सामाजिक, भाषा विकास और गणित पूर्व तैयारी की जाँच अलग अलग काउंटर लगा कर की गयी । संस्था का मुख्य उद्देश्य है। कि (अभिभावक) ज्यादातर माताएं अपने बच्चों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझा और बच्चों के पढ़ने लिखने में मदद अवकाश के दिनों किया जिसमें बच्चों में प्रगति भी हुई प्रथम संस्था से रजनीश यादव तथा अभिभावक व माताएं स्वयंसेवी और बच्चे उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता
सुरेंद्र चौहान