शाखा विकीर करके लौट रहे स्वयंसेवकों पर किया ऊपरकोट के असमाजिक तत्वों ने हमला
News Editor
स्वयंसेवकों के खाकी नेकर देखकर भड़के होटल पर बैठे कुछ असमाजिक तत्व
भट्टे की जल्ती लकड़ी से जलाई स्वयंसेवक की पीठ
तत्काल नहीं हुई कार्यवाही अगले दिन के लिये टाली
अलीगढ़ आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिगढ़ महानगर के विश्वकर्मा नगर की सरस्वती शाखा के कुछ स्वयंसेवक शाखा विकीर करके ऊपर कोट के रास्ते अपने घर जा रहे थे जिसमें कि शाखा के शाखाकार्यवाह मनीष, मुख्यशिक्षक राज, सुशान्त, और सचिन पर हमला हुआ है वह तीन वाइक पर छ: स्वयंसेवक थे। स्वयंसेवकों के खाकी नेकर देखकर ऊपर कोट शीशे वाली मस्जिद के आगे होटल पर बैठे कुछ लोग देखकर भड़क गये।पहले उन लोगों ने पीछे से गाली-गलौज कर दी । स्वयंसेवकों ने अनदेखा कर दिया ।तभी पीछे से होटल में चल रहे तंदूर में से किसी ने जल्ती हुई लक्कड़ निकाल कर मारी जिस्से कि एक स्वयंसेवक के पीठ में लग गयी है कपडे भी फट गये और काफी खून भी निकल रहा है । सूचना पाकर मौके पर संघ के विभाग अधिकारी ललित कुमार, विस्तारक रविकांत नगर कार्यवाह ओमप्रकाश, प्रमोद, हरिव्रत, सन्जू बजाज, अंकुर शिवाजी, अतुल राजाजी, विशाल देशभक्त सहित मौके पहूंच गये। थाना देहली गेट पर उन सभी असमाजिक तत्वों पर मुकदमा लिखवाया गया है और संघ के विभाग कार्यवाह ललित ने कठोर से कठोर कार्यवाही करने को कहा । थाने पर भारी संख्या में स्वयंसेवकों की भीड़ को देखकर सीओ विशाल पांडे, व ए डी एम मौके पर आ गये । और कल कार्यवाही करने को कहा ।