responsivevoice_button voice=”Hindi Female” pitch=”1.2″ volume=”1″]
अलीगढ़ में नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के प्रयासों को मिली सफलता। कई प्लांट स्वार्मीयों ने शुरू करायी चार दीवारी।गत दिनों एएमयू के जिमनेजियम मजहर कमर ने नगर नगर निगम के “नगर आयुक्त सिटीजन वाटसएप“ गु्रप पर खाली प्लांट में गंदगी और कूड़े की शिकायत दर्ज करायी थी। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुये नगर आयुक्त ने सम्बन्धित प्लांट स्वार्मी के विरूद्ध कार्यवाही व प्लांट को नगर निगम सम्पत्ति घोषित करने की कार्यवाही करायी और प्लांट की निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरा लगवाया ताकि कोई नगर निगम सम्पत्ति का बोर्ड न उखड़ सके। नगर आयुक्त के कड़े रूख और कड़ी कार्यवाही को देखते हुये प्लांट स्वार्मी ने नियमानुसार चार दीवारी बनानी शुरू कर दी है और नगर निगम को पूर्ण आश्वसत किया है कि कूड़ा और गंदगी किसी भी दशा में वो अपने प्लांट में नहीं डलने देगा। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने प्लांट स्वार्मी की इस कदम को सराहना करते हुये कहा अभी भी वक्त है खाली प्लांट स्वार्मी स्वयं चार दीवारी करा ले अन्यथा नगर निगम द्वारा खाली प्लांटों को जनहित में सार्वजनिक पार्क बनाने की कवायद की जायेगी और क्षेत्रीय लोगों से ही उक्त प्लांट में पौधे रोपित कराये जायेगें।
चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान