प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद को दबंगों ने किया हमला अस्पताल में भर्ती
News Editor
अलीगढ़ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद के साथ दबंग बदमाशों मारपीट कर दी। मारपीट में बाबा फरीद को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाबा फरीद ने बताया कि थाना सासनीगेट क्षेत्र के काजी पाड़ा में उनका स्कूल है और कुछ दबंग और अपराधी किस्म के लोग स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल के बाहर खड़े होते हैं। उन्होंने कई बार उन लोगों से स्कूल से बाहर खड़े होने से मना किया है। लेकिन यह लोग नहीं माने। गुरुवार को यही लोग उनके स्कूल के गेट बाहर पानी के कनेक्शन के लिए गड्डा खोद रहे थे। जिसपर बाबा फरीद ने स्कूल की छुट्टी के बाद गड्डा खोदने के लिए कहा। बाबा फरीद ने आरोप लगाया कि जिसके बाद 8-10 लोग हाथों में हथियार और लोहे की रॉड लेकर आए और उनपर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि उनमें 4-5 लोगों को वह जानते हैं जिनके खिलाफ थाने में तहरीर दी जा रही है।