Site icon Pratap Today News

भारतीय जनता पार्टी कार्यकरणी मीटिंग संपन्न हुई मंडल हरख बाराबंकी

बाराबंकी  हरख मंडल आज 3 जुलाई 2019 को भारतीय जनता पार्टी की कार्यकरणी मीटिंग संपन्न हुई जिसमें 6 जुलाई से हर बुथ अध्यक्ष को 50 सदस्य बनाना है हरअन्तिम ब्यक्ति तक पहूँच कर सदस्य बनाना है सदस्य बनाने के लिए टोल फ्री नम्बर 8980808080 पर मिस्ड काल देकर सदस्यता संख्या दर्ज करे सदस्य दिलाने के लिए जानकारी देते हुए जिला महामंत्री संदीप गुप्ता जी मंडल हरख के सभी सेक्टर संयोजक एंव बुथ अध्यक्षों को माला पहनाकर स्वागत एवं धन्यवाद दिया लोकसभा चुनाव पूर्ण बहुमत से जिताने के लिए सभी सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष को धन्यवाद दिया तथा जैदपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आगे के रणजीत तैयार करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम का संचालन आशुतोष अवस्थी जी के द्वारा किया गया जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव जी मंडल संयोजक बालक राम वर्मा जी मंडल अध्यक्ष दीपेश वर्मा जी अमरीष रावत जी सेक्टर संयोजक सर्वेश सिंह संग्राम सिंह प्रदीप श्रीवास्तव जी परिपूर्णानन्द वर्मा जी अरुण वर्मा जी प्रमोद तिवारी जी जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामखेलावन लोधी ओबीसी जी रामविलास वर्मा मंडल उपाध्यक्ष एवं सभी मंडल के सेक्टर संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष कार्यक्रम में मौजूद रहे

 

 

जिला संवाददाता
सुरेंद्र चौहान

 

Exit mobile version