Site icon Pratap Today News

पुलिस कप्तान ने किया थाना मिरहची का औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष को दिये फरियादिओं से विनम्र  व्यवहार  के निर्देश

 एटा  आज  बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  स्वप्निल ममगाईं द्वारा प्रातः की भोर में थाना मिरहची का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया गया तथा शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा रजिस्टर नम्बर-04, रजिस्टर नम्बर-08 को चेक करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, साथ ही थाने के सभी अभिलेखों के सही रखरखाव व अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार शर्मा को निर्देशित किया गया। थाने की साफ-सफाई व रखरखाव संतोषजनक पाये गये। थाने पर बड़ी संख्या में लावारिस,मुकदमाती मालों ,वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष मिरहची को निर्देशित किया गया। आंगतुक रजिस्टर चेक करते हुये हेल्प डेस्क अधिकारी से वार्ता के क्रम में एसएसपी  द्वारा संबन्धित को निर्देशित किया गया कि वे थाने पर आये फरियादियों के साथ नम्र एवं मधुर व्यवहार करते हुये उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।

 

 

जिला संबाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version