Site icon Pratap Today News

धिरामई पर एटा के युवक से लूटपाट पर्दाफ़ाश में जुटी पुलिस – घटना स्थल का पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण

एटा   गत एक जुलाई को एक प्राइवेट कार से कासगंज से एटा आते समय धिरामई पर कार में बैठे लोगों ने कार में सवार एक यात्री से लूटपाट कर कार से बाहर फेंक दिया  ! घटना के शिकार मुहल्ला रैबाडी थाना कोतवाली नगर एटा निवासी पुष्पेन्द्र यादव पुत्र जगदीश यादव  ने इस सन्दर्भ में थाना मिरहची पर मुअसं 110/19धारा 392.506 के अन्तर्गत पंजीक्रत करायी है जिसमें उसके द्वारा दो सोने की अंगूठी व एक सोने की चैन तथा आठ हजार रूपये की नगदी व मोबाइल को लूटना बताया है  ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई  द्वारा घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष मिरहची   योगेन्द्र कुमार शर्मा एवं स्वाट टीम के प्रभारी विनय शर्मा को निर्देशित किया गया, इसी क्रम में आज   बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने प्रात: थाना मिरहची क्षेत्र स्थित घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, तथा अभियोग के विवेचनाधिकारी को घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया। सूत्रो के अनुसार पुष्पेन्द्र यादव कासगंज से एक प्रायवेट कार स्विफ्ट डिजायर में एटा आने के लिए सवार हुआ था जिसमें पहले से ही कुछ लोग सवारियों के रूप में बैठे थे, अचानक कार में यात्री के रूप में सवार लोगो ने थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम धिरामई पर हमला बोलकर उसके साथ लूटपाट कर दी  ! थाना प्रभारी मिरहची योगेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की शुरुआत कासगंज से हुई है फिर भी मिरहची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है  !

 

 

 

जिला संबाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version