Site icon Pratap Today News

मीट हो या कोई और खाद्य पदार्थ, जनता के स्वास्थ्य से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़ – सिटी मजिस्ट्रेट व एसीएम 2

अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर आज सिटी मजिस्ट्रेट नलिनी कांत सिंह एवं एसीएम द्वितीय श्रीमती अंजुम बी ने एफडीए की टीम के साथ मीट कारोबारियों पर छापा मारा। मा. सांसद अलीगढ़ सतीश कुमार गौतम के द्वारा जिलाधिकारी अलीगढ़ को पत्र प्रेषित कर शिकायत की गई थी कि मीट कारोबारियों के द्वारा मृत जानवरों का मीट बेचा जा रहा है, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। मा. सांसद अलीगढ़ गौतम के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने नगर मजिस्ट्रेट नलिनीकांत सिंह, एसीएम 2 श्रीमती अंजुम बी व एफडीए के अधिकारियों के साथ टीम गठित कर छापेमार कार्यवाही के निर्देश जारी किए। निर्देशों के क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट व एसीएम 2 ने रासलगंज तथा दिल्ली गेट शीशे वाली मस्जिद ऊपरकोट पर मीट कारोबारियों की दुकानों पर छापा मारा। इस छापामार कार्यवाही में

1. कदीर पुत्र मोमिन निवासी सराय माली देहली गेट, शीशे वाली मस्जिद जोन 8 में मीट की दुकान से मीट की सैंपलिंग की गई

2. मौ. सईद, मुर्गा व मछली सप्लायर के यहां छापामार कार्यवाही करते हुए सैम्पल जांच के लिए संग्रहित करने की कार्यवाही की गई है इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट नलिनी कांत सिंह एवं एसीएम द्वितीय अंजुम बी ने बताया कि दोनों स्थानों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। इस मौके पर एफडीए से अक्षय प्रधान, सर्वेश मिश्रा के साथ एफडीए के अन्य अधिकारी-कर्मचारी साथ रहे।

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

 

Exit mobile version