Site icon Pratap Today News

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ मंडलायुक्त व जिलाधिकारी रहे मौजूद

अलीगढ़ दिनांक 2 जुलाई 2019 को जनपद स्तर पर स्कूल चलो अभियान से संबंधित रैली का आयोजन मुख्य अतिथि आयुक्त अजयदीप सिंह द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अजयदीप सिंह मंडलायुक्त व जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि अजय दीप सिंह मंडलायुक्त,चंद्र भूषण सिंह जिलाधिकारी एवं विशिष्ठ अतिथि अनुनय झा द्वारा संयुक्त रूप से छात्रो को निशुल्क पाठय पुस्तक एवं जूता,मोजा का वितरण किया गया आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह रैली नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज से लेकर तस्वीर महल चौराहे, जिलाधिकारी आवास होते हुए पुनः नौरंगीलाल

राजकीय इंटर कॉलेज में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुक्त महोदय द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि सभी बच्चों को विद्यालय में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चे हर दिन विद्यालय में आए तथा सभी शिक्षक शिक्षिका अपने अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करें। इस मौके पर आई.पी.एस सोलंकी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला प्रोबेशन अधिकारी,सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त सिंह द्वारा नोरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज अलीगढ़ में पौधारोपण भी किया गया।

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version