Site icon Pratap Today News

जुआ खेलते हुऐ तीन जुआरी 3710 रुपये व 52 ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” pitch=”1.2″ volume=”1″

 एटा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देशन में थाना प्रभारी मलावन विपिन कुमार त्यागी ने  चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान मुखविर खास की सूचना पर कैनरा बैंक मलावन के सामने खेतों में 03 जुआरी चन्दशेखर पुत्र विजयपाल व नबाब सिंह पुत्र उमराम लिह तथा  नन्द किशोर पुत्र दीनदयाल निवासी  ग्राम रसूलपुर सौहांर थाना मलावन को जुआ खेलते हुये मय पैसे 3710 व  52ताश पत्ता के साथ गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 96/19 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम आबश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है  !

 

 

जिला संबाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version