Site icon Pratap Today News

 

अलीगढ़ संजु वजाज हिन्दू युवा वहनीय आज सांसद सतीश गौतम के 48 वें जन्मदिवस पर खेरेश्वर धाम मंदिर पर संजू बजाज एवं अमन गुप्ता की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भगवान भोलेनाथ का विधि विधान से सांसद जी की लंबी आयु के लिये रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की। लौटते समय हिन्दू जागरण मंच के युवा वाहिनी अध्यक्ष अमर कुमार के साथ साइकिल स्टैंड वाले लड़के द्वारा बदतमीजी कर दी जिससे खबर लगते ही काफी संख्या में कार्यकर्ता खेरस्वर चौकी पहुंच गए पुलिस को सूचना देने पर एसओ लोधा प्रेमपाल सिंह भी पहुंच गए मामला बढ़ता देख पुलिस ने स्टैंड वाले को हिरासत में ले लिया बाद में आरोपियों के पिता के गलती व माफी मांगने एवं समाज के अन्य लोगो सहित खेरेश्वर कमैटी के अध्यक्ष सतपाल सिंह के हस्तक्षेप करने पर मामला रफ दफा हो गया ।

खेरेश्वर कमैटी अध्यक्ष संजू बजाज ने कहा कि हिन्दू ह्रदय सम्राट सतीश गौतम द्वारा सांसद होने साथ साथ हिन्दू ह्रदय सम्राट भी हैं क्योंकि एएमयू में पनप रही देश विरोधी एवं हिन्दू विरोधी घटनाओं का पुरजोर विरोध किया है हमें नाज है ऐसे सासंद पर जो विकास के साथ साथ हिन्दू समाज एवं कार्यकर्ताओं का हमेशा ध्यान रखते हैं । आज सांसद सतीश गौतम जी की लंबी आयु के लिये भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर पूजा की है । अमन गुप्ता ने बताया कि सांसद सतीश गौतम जी अलीगढ़ के लोकप्रिय नेता है जो रात दिन परिश्रम कर जनता की प्रत्येक समस्याओं को लेकर सजग रहते हैं एवं उनकी समस्याओं का समाधान कराते है आज भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि सांसद जी को मंत्री बनाकर अलीगढ़ की जनता को एक हिंदूवादी केंद्रीय मंत्री के रूप में दें जिससे अलीगढ़ का विकास एवं हिंदूवादियों का स्वाभिमान बच सके।
वहीं हिन्दू जागरण मंच युवा अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर पर स्टैंड चलाने वाले गुंडागर्दी कर श्रद्धालुओं से अभद्रता करते हैं कमैटी अध्यक्ष ने स्टैंड का ठेका निरस्त कर दिया है । इस मौके पर प्रतीक शर्मा लोकेश राजपूत विक्रम सिंह अरविंद उपाध्याय अमर कुमार सनी चंद्रमोहन सहित काफी कार्यकर्ता मौंजूद रहे।

 

 

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी

 

Exit mobile version