Site icon Pratap Today News

प्रशासन ने ढहायी बार की बाउन्ड्री दीवार अनिश्चतकालीन हडताल पर गऐ वकील

एटा लोकसभा से निर्वाचित भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया के द्वारा सांसद निधि से एटा कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन को बार के सौन्दर्यीकरण हेतु दिये गऐ दस लाख रूपये से बार की बाउन्ड्री दीवार के निर्माण करने का कार्य कल शाम प्रारंभ होने के बाद रात्रि समय के दौरान जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त की गयी दीवार से एटा के वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है ! आज मंगलवार को प्रशासन के इस क्रत्य के विरुद्ध वकीलों ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन के बैनर तले बैठक का आयोजन कर प्रशासन द्वारा दीवार न लगाये जाने तक अनिश्चतकालीन हडताल का ऐलान किया गया ! बैठक में अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा एड0, महासचिव उदयवीर सिंह वर्मा एड0,सयुक्त सचिव हरिश चन्द्र कश्यप एड0 , वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश चन्द्रा, चौ0 भूप सिहं ,राघवेंद्र सिंह यादव एड0 .मौहम्मद इरफान एड0  राकेश यादव एड0 पूर्व महासचिव सहित भारी मात्रा में एडवोकेट मौजूद रहे

 

 

 

जिला संबाददाता
राकेश कश्यप

 

Exit mobile version