बाराबंकी आज दिनांक 01 जुलाई 2019 को के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी प्राॅंगण से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी एवं माननीय विधायक दरियाबाद सतीश चन्द्र शर्मा ने जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती मेधा रूपम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रमेश चन्द्र के साथ दीप प्रज्जविलत कर व फीता काट कर किया गया। इसकी के साथ आज से जनपद में जैपेनीज इन्सेफ्लाइटिस, एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिण्ड्रोम दिमागी बुखार, वेक्टर जनित संचारी रोगों से बचाव व रोगों पर नियंत्रण का अभियान प्रारम्भ हो गया। कार्यक्रम में मेयो इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइन्सेजके छात्र एवं छात्राओं व चिकित्सकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा लोंगों को बीमारियों से जागरूक के लिये रैली निकाली।
जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह अभियान माननीय मुख्यमन्त्री जी, उ0प्र0 सरकार की विशिष्ट प्राथिमिकता प्राप्त कार्यक्रम में से प्रमुख है जिसका संचालन स्वास्थ्य विभाग अन्य 11 विभागों के समन्वय से करा रहा है। आम जन मानस को दिमागी बुखार एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, व्यक्तिगत एवं आर-पास की सफाई पर बल देते हुये उन्होनें कहा कि लोगों को इस अभियान के द्वारा बीमारियों तथा उनसे बचने के उपायों की पूरी जानकारी प्रदान की जाये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रमेश चन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि दस्तक अभियान दिमागी बुखार से सर्वाधिक प्रभावित 18 जनपदों में 01 से 15 जुलाई तक चलेगाा आर्शा कार्यकर्ता घर-घर दौरा कर दिमागी बुखार के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे तथा 01 से 15 वर्ष तक के किसी बच्चें का बुखार स पीड़ित पाये जाने पर उसे तत्काल निकटतम राजकीय चिकित्सालय पहुॅंचायेगीं। इसहिलये इस अभियान म