Site icon Pratap Today News

फैशन शो में दिखा प्रतिभाओं का हुनर स्पार्कलिंग फैशन शो में चमके सितारे

अलीगढ़ स्पार्कलिंग फेस ऑफ द ईयर सीजन-4 ,फैशन शो चेम्पियनशिप का आयोजन हाई स्टाइल फैशन द्वारा रविवार को रघुनाथ पैलेस,निकट टाइगर लॉज में किया गया। विजेताओं को बॉलीवुड एक्टर वरुण सूरी,स्टैंड अप कॉमेडियन लक्ष्य निगम व सोशल एक्टिविस्ट पंकज धीरज नें सम्मानित किया। जबकि फैशन शो का शुभारंभ उषा चौहान ,घनश्याम चौहान व कृपाल चौहान नें किया। फैशन शो ऑर्गनाइजर चारु चौहान नें बताया कि मिस्टर,मिस व मिसेस फैशन शो चेम्पियनशिप के ग्रेंड फिनाले के लिए मॉडलों की ग्रूमिंग यशस्विनी राज सिंह,प्रगति चौहान व टीम द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी।फैशन शो में विभिन्न परिधानों से सुसज्जित रैंप पर

मॉडलों की कैट वॉक देखने लाइक थी। मानों संगीत की मधुर ध्वनि के साथ आकाश में तारे जग मगा रहे हों।जबकि ‘मदर विद किड्स ‘फैशन शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा वहीं,लाफ्टर शो कलाकार कॉमेडियन लक्ष्य निगम की कॉमेडी पर दर्शक लोटपोट हो गए।कई दर्शकों से लक्ष्य निगम ने संवाद कर जम कर हंसी ठिठोली की। वहीं,एक्टर वरुण सूरी नें एक्टिंग व मॉडलिंग के बारे में बताया। एक्टर वरुण सूरी,एक्टर भूपेंद्र सिंह व चाइल्ड आर्टिस्ट हिमाद्री धीरज ने मॉडलों के साथ रैम्प वॉक किया। संचालन गरिमा अरोरा ने किया,वहीं निर्णायक मंडल में प्रज्ञा अग्रवाल,अर्पित गोयल व हेमा बैजल मौजूद रहे। इस दौरान काजल धीरज,नीलम चौहान,मोहम्मद जाबिर,डॉ दिव्या लहरी,ज्योति मित्तल, राजीव द्वेदी,अभिषेक सिंह,प्रवीर सक्सेना, शीना ,नमिता आदि मौजूद रहे।

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version