दम्पति के साथ हुयी लूट की घटना का मात्र 12 घण्टे में अभियुक्त को जैथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा- घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित अवैध असलाह व कारतूस बरामद
News Editor
एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्राइम ओपी सिहं नें पुलिस आफिस में सीओ सदर वरूण कुमार सिहं की मौजूदगी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाईं द्वारा जनपद में चोर लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जैथरा पुलिस द्वारा शातिर लुटेरा धर्मवीर पुत्र बालिस्टर निवासी नगला बंजारा थाना जैथरा को अवैध असलहा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर थाना जैथरा क्षेत्र में 28 जून को दम्पति के साथ हुयी लूट की घटना का मात्र 12 घण्टे में खुलासा किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक सिमकार्ड व एक पल्सर मोटरसाईकिल बरामद की गयी हैं पुलिस के द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने भाई सुबोध के साथ मिलकर 28 जून को थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम नगला बंजारा के पास दम्पति से सोने की चैन, अंगूठी व झाले लूटे थे तथा लूटा गया माल उसके भाई सुबोध के पास है। अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र जनपद देवरिया में 453000 रुपये, एक लैपटाॅप,एक पासबुक व सिमकार्ड लूटने की घटना का इकबाल किया है। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल का प्रयोग लूट की घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना जैथरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान सुबोध पुत्र बालिस्टर निवासी नगला बंजारा थाना जैथरा,फरार हो गया ! गिरफ्तार अभियुक्त धर्मवीर के कब्जे से एक तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,एक पल्सर मोटरसाईकिल,एक सिमकार्ड लूटा हुआ बरामद हुआ है।