Site icon Pratap Today News

छेड़खानी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देशन में  अपराधियों के खिलाफ लगातार चल रहे धरपकड अभियान के तहत पिलुआ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार कुरील के  द्वारा की गयी सख्ती व कडे तेवरों के चलते पुलिस द्वारा अ0 स0 155/19 धारा 452,354,504,506 भादवि मे  वाछित अभियुक्त अलीमुद्दीन पुत्र नबाब अली निवासी ग्राम ककरावली को सबइंस्पेक्टर जयपाल सिंह  व मुख्य आरक्षी रामकुमार तथा आरक्षी ललित के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

जिला संबाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version