Site icon Pratap Today News

गौ-तस्करी के मामले में वांछित चल रहे दो गौ-तस्करों को  जलेसर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अवैध असलहा कारतूस सहित  किया गिरफ्तार

एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  स्वप्निल ममगाईं द्वारा जनपद में गौ-तस्करों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जलेसर पुलिस द्वारा गौ-तस्करी के मामले में वांछित चल रहे दो गौ-तस्करों को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। शनिवार को थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 118/19 धारा 3/5/8 गौ-वध अधिनियम में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों में अबरार हुसैन  पुत्र खुशीखान निवासी नगला एहसानपुर पलवल हरियाणा व अली हुसैन पुत्र सकूरा निवासी भुडरसू थाना रिफाइनरी मथुरा को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी व मौके से 2 तमंचे, 2 खोखा व 6 कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना जलेसर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जिला संवाददाता
राकेश कश्यप
Exit mobile version