अलीगढ़ मडराक क्षेत्र के ग्राम नहोटी के सुंदर लाल सत्यवती इंटर कॉलेज में ज्ञान महाविद्यालय की ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति द्वारा शिक्षकों व ग्रामीणों को जल बचाने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन करते हुए ज्ञान महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने जल संरक्षण की इस मुहिम की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यदि पानी का दोहन इसी तरह होता रहा तो जल के मुद्दे पर ही विश्व युद्ध होने से इंकार नही किया जा सकता है।एस एल एस इंटर कॉलेज ग्राम नहोटी के प्रधानाचार्य यतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण शिक्षको ने आधा गिलास लेकर जल बचाने व उसे स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।ज्ञान सामाजिक सरोकार प्रभारी डॉ विवेक मिश्रा ने जल की बूंद बूंद बचाने की शपथ दिलाई। अध्यापक नीरज कुमार ने कहा कि स्कूल के शिक्षक छात्र घर घर जाकर पानी का महत्व बताएंगे।प्रिया शर्मा ने भूतल के जल स्तर को बढ़ाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर बल दिया। इस अवसर पर शिक्षक यतेंद्र,नीरज, निजामुद्दीन,प्रिया शर्मा,रुचि,कुशलेन्द्र,रीना ,साधना शर्मा,सुधा,टीनू,शिवांगी,ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति के डॉ विवेक मिश्रा, डॉ दुर्गेश शर्मा,रामबाबू आईटीआई,विवेक शर्मा,जितेंद्र,आशीष,राजीव सक्सेना व गिरीश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद रहे।