नीम के पेड पर लटका मिला दो समुदाय के युवक और युवती का घटना से क्षेत्र मे फैली सनसनी
News Editor
सिकंदराराऊ कस्वा के मोहल्ला गोसगंज गोरी शंकर हिन्दू इंटर कॉलेज से आगे गन्दे नाले के समीप वंटी पुत्र विजय पाल के खेत पर लगे एक नीम के पेड पर दो समुदाय के एक युवक और एक 14 वर्षीय लडकी का शव पेड पर लटका मिला है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई मामला दो समुदाय का होने की वजह से तत्काल सूचना पर सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस और जंक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा और एटा कासगंज हसायन प्रभारी जगदीश चन्द्र सहित जिले के आला अधिकारी मोके पर पंहुच गये पेड पर लटके दोनो के शवो को नीचे उतरकर युवक की पहचान मोनू पुत्र अजवेरी यादव निवासी मौहल्ला गोसगंज और लडकी की पहचान जेवा पुत्री ख्याली हाल का निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला शीशगर है जो कि नगला महामई है म्रतक वेवा की मां रूकसार के अनुसार वताया गया है कि मेने कल ही सिकंदराराऊ पुलिस को अपनी पुत्री को इसी लडका ने वहला फुसलाकर ले जाने के
समंध मे मोनू के खिलाफ तहरीर रिपोर्ट लिखाई थी उसके बाद आज शुवह ही मेरी पुत्री का शव एक पेड पर लटका मिला है फिलहाल पुलिस मोके पर तैनात है आगे जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस ने दोनो के शवों को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है सबसे बडा सवाल है कि पेड के पास युवक की शर्ट नीचे पडी थी और जिस पेड पर दोनो के शव लटके थे वहां एक लडके नाम से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे मोनू ने लिखा है कि मेरे पास जेवा का फोन आता था मेने अपनी तरफ से जेवा पास कोई कोल नही की थी जेवा के घर वाले मुझ पर गलत आरोप लगा रहे है अगर मेरा मोबाइल नंबर चाहै सर्विलांस या किसी तरह से चेक करा सकते है लेकिन लेकिन वताया यह भी जा रहा है कि यह पत्र मोनू ने नही लिखा है मोनू पढा लिखा नही है पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग लग रहा है इधर म्रतक लडक़ी जेवा की मां रूकसार ने कोतवाली मे मोनू पुत्र अजेय वीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है अब देखना होगा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे किया आता हत्या या आत्महत्या हालांकि दोनो के शवो का पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया है पुलिस मामले की जांच मे जुटी है