झारखंड में तबरेज अंसारी की हत्या पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खान का बड़ा बयान कहा जल्द ही जंतर-मंतर पर ऐतिहासिक धरना देंगे
News Editor
अलीगढ़ पूर्व विधायक ने कहा कि अभी झारखंड में तबरेज अंसारी को भीड़ द्वारा मार दिया गया लगभग अब तक देश भर में 150 लोग मारे जा चुके हैं मैं तो यही कहूंगा अब वक्त आ गया है जैसे निर्भया कांड हुआ था उसका आंदोलन हुआ था वही वक्त आ गया है के जंतर मंतर पर धरना दिया जाए काली बयानबाजी से काम नहीं चलेगा पूरी दुनिया को मालूम चले कि आखिर लोगों के साथ क्या हो रहा है।बयानबाजी करते हैं भाजपा के लोग और सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास इसलिए यह सब बातें या तो झूठी हैं या फिर यह सब मिले हुए हैं मैं अपोजिशन से भी यही कहूंगा कि सिर्फ बयानबाजी से बात नहीं चलेगी अगर
आपको गरीबों से दलितों से कुछ लोगों से मुस्लिमों से हमदर्दी है तो इस तरह की घटनाओं पर देश की सड़कों पर उतरे और यह आतंकवाद सिर्फ कश्मीर में ही नहीं पूरे देश में हो रहा है अब तक 150 लोग मारे जा चुके हैं श्री राम जी ने कब का हार है कि मेरे नाम पर लोगों को मारो वह तो सभी के थे उन्हें सभी लोग मानते हैं और देशों के लोग भी मानते हैं कौन सी किताब में लिखा है कि श्री राम जी ने कहा कि मेरा नाम जबरदस्ती लिया जाए? पूर्व विधायक ने आगे कहा कि श्री राम जी ऐसा नहीं चाहते थे उन्हें सभी लोग मानते हैं यह कौन लोग हैं जो नफरत का बीज बोल रहे हैं और लोगों को मारने का काम कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि मुझे तो शक है कि यह लोग सरकार के पले हुए गुंडे हैं जो अब तक 150 लोगों को मार चुके हैं इसकी जांच होनी चाहिए पूर्व विधायक ने कहा कि सभी 150 लोग मरे हुए विभिन्न जातियों के हैं कोई दलित है कोई मुस्लिम है कोई हिंदू है, कहीं किसी किताब में नहीं लिखा कि राम जी ने कहा कि मेरे नाम पर मारा जाए, जबरदस्ती नाम और नारा लगाया जाए, कहीं कोई किताब में लिखा हो तो वह हमें भी किताब दिखाएं के कहां श्री राम जी ने कहां है। सभी राम जी का दिल से आदर करते हैं, उन्हें मानते हैं परंतु गुंडे मैं कहूंगा आतंकवादी इस तरह की हरकत बंद करें!पूर्व विधायक ने कहा की धर्म के नाम पर नक्सलवाद व जाति के नाम पर नक्सलवाद केवल झारखंड में ही नहीं वह यूपी में वाद देश भर में फैल चुका है और उसे सरकार रोकना चाहती है और सही सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हासिल करना चाहती है तो इस पर अंकुश लगाएं जब आतंकवादी को आप मार सकते हैं तो इन आतंकवादियों को भी आप कब मारेंगे। पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि इसका मतलब यह है कि तुम सब लोग मिले हुए हो,यह सब घटनाएं कराना चाहते हो,गरीबों का कोई सुनने वाला नहीं है जिन लोगों ने बरसों हुकूमत करी वह भी केवल बयान देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं सड़कों पर नहीं उतर रहे अगर सही हमदर्दी है तो सड़कों पर उतरकर हमारे साथ आएं और जंतर-मंतर पर कॉल करें पूरा देश इकट्ठा होगा । पूर्व विधायक ने कहा कि मैं अलीगढ़ के लोगों से जो जनप्रतिनिधि हैं, समाज सेवक है चाहे वह किसी भी धर्म जाति के हो वह हमारे साथ जंतर मंतर पर चलकर धरना दें अब वक्त आ गया है और देश को पता चले कि हमारे साथ क्या हो रहा है कुछ लोग जो पूरे देश को बदनाम कर रहे हैं कुछ लोग अपने पॉलीटिकल फायदे के लिए पूरे समाज को बदनाम कर रहे हैं समाज को बांट रहे हैं ऐसे लोगों पर अगर हम कुछ नहीं लगता है तो हम समझेंगे कि इसमें सरकार की शह है।