Site icon Pratap Today News

सूरजपुर में महिलाओं के ऊपर बढ़ते अपराधों को देखते हुए रोमियो स्क्वाड मीटिंग ली गई

ग्रेटर नोएडा सूरजपुर स्थित पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा प्रथम की उपस्थिति में जनपद के समस्त थानों पर गठित एन्टी रोमियो स्क्वाड की मीटिंग ली गयी। मीटिंग में सभी टीमों को छात्राओं तथा महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के प्रति पूर्ण सजगता और समर्पण से कार्य करने का आवाह्न किया गया । जनपद गौतमबुद्धनगर के एन्टी रोमियो स्क्वाड को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु एक अभिनव प्रयोग की शुरुआत की जा रही है।जिसके अंतर्गत सभी टीमो को स्कूल कॉलेजों में जा कर वहां के प्रधानाचार्य प्रबंधकों के माध्यम से फीडबैक फॉर्म को छात्राओं के बीच वितरित करा के उनके बहुमूल्य सुझाव लेंगे , जिनसे हमे ये ज्ञात हो सके कि वह कौन कौन से स्थान हैं जहां एन्टी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता बढ़ाने की ज्यादा आवश्यकता है। छात्राओं द्वारा दिये गए सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उसकी मैपिंग की जाएगी,जिससे सभी टीमों को छेड़खानी आदि के स्थान की जनकारी हो छात्राओं से मिले सुझावों की मदद से एन्टी रोमियो स्क्वाड को अपनी कार्यवाही को और प्रभावी बनाने में काफी मदद मिलेगी ।इसके अतिरिक्त एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जिन शोहदों को किसी आपत्तिजनक अशोभनीय कृत्य करते हुए पकड़ा जाएगा उन्हें टीम द्वारा रेड कार्ड दिया जाएगा । यह रेड कार्ड उक्त व्यकितयों को अंतिम चेतावनी स्वरूप निर्गत किया जाएगा और उनकी सभी डिटेल टीमें अपने रजिस्टर में नोट करेंगी

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
नीरज जैन
Exit mobile version