Site icon Pratap Today News

आपदा बिहार के 14 जिलों में बिजली गिरने से 30 लोगों की जान गई, 27 जख्मी

 पटना बिहार में बिजली गिरने से सबसे ज्यादा नुकसानभागलपुर और बेगूसराय जिले में हुआ, दोनों जिलों में 10 की जान गई पूर्णिया में एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत हुई,जिसमें एक बच्ची और दो महिलाएं शामिल पटना बिहार के 14 जिलों में बुधवार को तेज हवा के साथ बारिशलोगों पर कहर बनकर टूटी। इन जिलों में बिजली गिरने से 30 की मौत हो गई और 27 लोग जख्मी हो गए। सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर और बेगूसराय जिले में हुईं। सहरसा और पूर्णिया में तीन-तीन की मौत हुई इन निम्न जिलों में हुई मौतें

[भागलपुर 5,बेगूसराय 5,सहरसा 3,पूर्णिया 3,अररिया 2,जमुई 2,कटिहार 2,खगड़िया 1,मधेपुरा

1,दरभंगा 2,मधुबनी 1,सीतामढ़ी 1,मोतिहारी 1,गया 1]  कुल 30 राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारोंको दिएचार-चार लाख रुपए पूर्णिया जिले केमुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भटगामा गांव में बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार केतीन लोगों की मौत हो गई।इनमें एक बच्ची समेत दो महिलाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेलोगों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपिये देने का एलान किया

नैशनल संवाददाता
अरमान खान

 

Exit mobile version