BJP विधायक के बेटे और भतीजे की गुडंई, पुलिस चौकी इंचार्ज को दी सस्पेंड कराने की धमकी
News Editor
भाजपा विधायक के बेटे यशवीर ने चौकी इंचार्ज सतेंद्र पाल को धमकी देते हुए कहा कि यदि वह चौकी से बाहर आए तो चारपाई पर लेट कर जाएगा. आरोप है कि यशवीर ने चौकी इंचार्ज को ट्रांसफर कराने की भी धमकी दी
कासगंज उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद सरकार तो बदल गई, लेकिन नहीं बदला है तो नेताओं का नजरिया. वो आज भी अपनी दबंगई का जलवा कायम रखना चाहते हैं. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों और विधायकों को कर्तव्यनिष्ठा का कितना भी पाठ पढ़ा रहे हों, लेकिन उनकी दबंगई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐस ही मामला जनपद कासगंज में सामने आया है, जहां भाजपा के सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत के बेटे यशवीर सिंह और भतीजे दुष्यंत सिंह ने चौकी इंचार्ज को धमकी देते हुए गाली गलौज की. विधायक के बेटे और भतीजे ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कराने और देख लेने तक की धमकी दे डाली.
जमीन पर लिटाकर मारने की दी धमकी
मामला सदर कोतवाली के सोरों गेट चौकी क्षेत्र का है. यहां दो एम्बुलेंस चालकों के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत के बेटे यशवीर और भतीजे ने खुले आम सोरों गेट चौकी इंचार्ज सतेन्द्र पाल के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें चौकी से बाहर आने पर जमीन पर लिटाकर मारने की धमकी दी. भाजपा विधायक के बेटे यशवीर ने चौकी इंचार्ज सतेंद्र पाल को धमकी देते हुए कहा कि चौकी से बाहर आए तो वह चारपाई पर लेटकर जाएंगे. उसका चौकी से ट्रासंफर करवा दूंगा भाजपा विधायक के बेटे और भतीजे की गुंडई देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए वहीं, सोरों गेट पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस और महिलाकर्मी दहशत में आ गए चौकी से हटाने और सस्पेंड कराने की दी धमकी वहीं चौकी प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दो लड़कों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था तो मैंने दोनों पक्षों को बंद कर दिया था. इसके बाद सदर विधायक के बेटे अपने अन्य साथियों के साथ आए थे और मुझे देखने की धमकी देने लगे. विधायक पुत्र यशवीर सिंह ने गाली गलौज करते हुए तीन दिन में चौकी से हटाने और सस्पेंड कराने की भी धमकी भी दी बता दें कि भाजपा के सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत के बेटे यशवीर सिंह की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है. यशवीर की दबंगई के कई बार वीडियो भी वायरल हुई हैं