Site icon Pratap Today News

रोजगार मेला, राज्यमंत्री श्रम विभाग व सीडीओ ने किया उद्धघाटन

अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर जनपद में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई अलीगढ़, टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेन्टर एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से जनपद के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाए जाने के उद्देश्य से दिनांक 26 जून 2019 को प्रातः 10:00 बजे स्थान- टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर भाकरी खास, जी०टी० रोड अलीगढ़ में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 09 कंपनियों तथा लगभग 573 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न कंपनियों के माध्यम से 109 लाभार्थियों को चयनित किया गया मेले का शुभारंभ रघुराज सिंह, राज्य मंत्री श्रम द्वारा किया गया।

इस मौके पर अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी ने अपने विचार रखे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया, रोजगार मेले के अवसर पर वी०के० विश्वकर्मा संयुक्त निदेशक, अलीगढ़ मंडल अलीगढ़, नवाब सिंह जिला समन्वयक प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अलीगढ़, के०डी० राजपूत, शिवराम शर्मा सहायक निदेशक सेवायोजन (अलीगढ़ मंडल अलीगढ़),देवेंद्र सिंह, सुशील, लव गुप्ता, मौ० फैजान खान, मैनेजर कौशल विकास मिशन,यीशेन्द्र सिंह, योगेंद्र गौड़, मज़हर यासीन, आशीष शर्मा, शिवानी, उमेश चन्द, रोहित शर्मा टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर,मैनेजर, जगदीश सिंह,अब्दुल असीम, मोहम्मद आरिफ आदि उपस्थित रहे।

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version