Site icon Pratap Today News

महावीर गंज मण्डल ने वितरण किये 52 गैस कनेक्शन

{ अब हर गरीब के चुल्हे से गायब हो जायेगा धूंआ सरकार द्वारा हर गरीब व गांव गांव में पहूंचायी जा रही है गैस कनेक्शन – हेमन्त गुप्ता }

अलीगढ़ – आज भारतीय जनता पार्टी महावीर गंज मंडल के वार्ड नंबर 26 में पार्षद हेमंत कुमार गुप्ता के द्वारा क्षेत्र में लगभग 52 गैस के कनेक्शन वितरण किये गये। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष हरीबाबू गुप्ता रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री संजय शर्मा ने किया। महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने वहीं कार्यक्रम में कहा कि जब से मोदी सरकार आयी है तब से मोदी सरकार ने लोगों के घरों के चुल्हें हटकर जगह जगह घरों में रशोई में गैस के कनेक्शन बढते जा रहे है मोदी सरकार शिषित लोगों की सरकार है गरीबों के लिए गैस का कनेक्शन वितरण होना उनको चूल्हे के धुंये से मुक्त करना है उनकी आंखों की रोशनी बढ़ाने के बराबर है वहीं कार्यक्रम में मीडिया को जानकारी देते हुए मण्डल महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा समय समय पर समाज में सरकार की योजनाओं का लाभ यहां महानगर में लाभार्थियों को दिया जा रहा है जो कि सभी समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी से बहूत खुश है अभी तक ऐेसी कोई सरकार नहीं आयी जो कि गरीब के चुल्हे से जिसने धुंआ कम किया हो आज मोदी सरकार ने गैस कनेक्शन जगह जगह बांटकर लोगो के चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान उभर कर आयी है कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी मोदी सरकार एवं पार्षद हेमंत गुप्ता की सराहना की सरकार द्वारा लाई गयीं सभी योजनाओं का लाभ लिया एवं आगामी चुनावों में भी मोदी और योगी सरकार को वोट करने का वादा किया। गैस चुल्हा वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से मौजूद महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, हरीबाबू गुप्ता, हेमंत गुप्ता, संजय शर्मा, सौरभ शर्मा, मोना शर्मा, शिवकुमार शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

 

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version