सीओ के निर्देशन में टीएसआई ने बिना हैलमेट वाहन चलाते पुलिस कर्मियों क काटे चालान
News Editor
एटा बिना हैलमेट पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चलाऐ जाने के खिलाफ सीओ सिटी देवाआनंद के निर्देशन में टीएसआई बचान सिहं शाक्य द्वारा जेल रोड इलाके में पुलिस लाईन के सामने मौके पर दर्जनों चालान काटकर बिना हैलमेट वाहन चलाने वाले आम लोगों को सचेत करते हुए कहा कि आक्सिमक वाहन दुर्घटना के दौरान काल के गाल मे जाने से अपने आपको बचाया जा सकता है बशर्ते वाहन चलाते समय दुर्घटना के वक्त सर पर हैलमेट हो ।सीओ सिटी देवाआनंद ने कहा कि शीघ्र ही शहर के चिन्हित स्थानों पर कोतवाली नगर पुलिस व यातायात पुलिस के साथ अभियान चलाकर वाहन चलाने के दौरान हैलमेट न पहनने वालों के मौके पर ही चालान काटे जाऐगें। सीओ सिटी देवाआनंद ने वाहन स्वामियों से आव्हान किया है कि वह अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट व हैलमेट का प्रयोग अवश्य करें