Site icon Pratap Today News

एसीएम 2 की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध तरीके से हो रहे होटल निर्माण का रुकवाया कार्य, मौके पर कार्य करते मिले लोगों को पुलिस चौकी पर किया बन्द

 

अलीगढ़ डीएम वार रूम पर मिली शिकायत के संबंध में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के अनुपालन में अवैध तरीके से सब्जी मंडी, जानकी बाई धर्मशाला के सामने दुबे का पड़ाव पर हो रहे अवैध होटल निर्माण को रूकवाते हुए आज अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अंजुम बी ने बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की टीम के साथ मौके पर स्थल से उठाए गए मिस्त्री व लेबर जिसमें बाबूलाल पुत्र शेर सिंह, दिनेश पुत्र राधा कृष्ण, मुरारी लाल पुत्र चंद्रपाल सिंह को पकड़कर पुलिस चौकी थाना गांधी पार्क में बंद करा दिया है।

एसीएम 2 श्रीमती बी ने बताया कि होटल पर निर्माण बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से कराया जा रहा था। होटल पर निर्माण कार्य कर रहे राजमिस्त्री व लेबर के पास कोई भी नक्शा नहीं मिला तथा होटल मालिक से उन लोगों ने संपर्क नहीं कराया, जिस पर सभी लोगों को पकड़कर थाना गांधीपार्क की पुलिस चौकी में बन्द कर दिया गया है। इस कार्यवाही में मौके पर एडीए से एई केदारराम, दूधनाथ वर्मा, गंगेश कुमार सिंह नवीन शर्मा, सहायक अभियंता व अवर अभियंता मौजूद रहे। इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ व उपाध्यक्ष एडीए ने बताया कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य किया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

 

 

 

 

      चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version