हरदुआगंज में पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार 1 बदमाश दबोचा 2 हुए फरार
News Editor
अलीगढ़ देहात हरदुआगंज क्षेत्र के चन्केरी पुल के पास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था चेकिंग को देख एक बाइक पर सवार तीन बदमाश भागे पुलिस ने उनका पीछा किया भागते हुए एक बदमाश बाइक से गिर गया और पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग की जबाबी फायरिंग में बदमाश सुखपाल पुत्र जुगेंद्र निवासी नगला देवी एटा के पैर में गोली लग गयी जिसको घायल अवस्था मे ज़िला अस्पताल में एडमिट कराया है जहाँ पर इलाज चल रहा है साथी मनीष और लव भाग जाने में सफल रहे।पकड़ा गया आरोपी 16 जून को जलाली क्षेत्र में मिली ट्रक ड्राइवर की हत्या में वांछित है हरदुआगंज पुलिस पकड़े गए बदमाश और भागे गये बदमाशों का इतिहास निकाल और दोनों की तलाश में जुटी।