Site icon Pratap Today News

हरदुआगंज में पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार 1 बदमाश दबोचा 2 हुए फरार

अलीगढ़ देहात हरदुआगंज क्षेत्र के चन्केरी पुल के पास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था चेकिंग को देख एक बाइक पर सवार तीन बदमाश भागे पुलिस ने उनका पीछा किया भागते हुए एक बदमाश बाइक से गिर गया और पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग की जबाबी फायरिंग में बदमाश सुखपाल पुत्र जुगेंद्र निवासी नगला देवी एटा के पैर में गोली लग गयी जिसको घायल अवस्था मे ज़िला अस्पताल में एडमिट कराया है जहाँ पर इलाज चल रहा है साथी मनीष और लव भाग जाने में सफल रहे।पकड़ा गया आरोपी 16 जून को जलाली क्षेत्र में मिली ट्रक ड्राइवर की हत्या में वांछित है हरदुआगंज पुलिस पकड़े गए बदमाश और भागे गये बदमाशों का इतिहास निकाल और दोनों की तलाश में जुटी।

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version