Site icon Pratap Today News

ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी ने 254 लेखपालो को बांटे लैपटॉप

अलीगढ़ राज्य सरकार द्वारा पूर्णरूप से वित्त पोषित ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के अंतर्गत शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए लैपटॉप्स का जिलाधिकारी जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह ने एडीएम प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, एडीएम वित्त उदय सिंह के साथ कलक्ट्रेट के नवीन सभागार में लेखपालो को वितरण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि लैपटॉप की सुविधा न केवल लेखपालों को स्मार्ट बनाएगी बल्कि इससे आमजन को सुविधा का नया माहौल भी प्राप्त होगा। इससे लेखपालों को कार्य करने में और आसानी होगी तथा लेखपालों के कार्य में पारदर्शिता आएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ स्मार्ट फोन और लैपटॉप से नहीं बल्कि लेखपालों को अपने कार्य में भी स्मार्टनेस दिखानी होगी। राजस्व विभाग के लेखपालों का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ उनका कार्य सीधे जनता से जुड़ा है। राजस्व अभिलेखों में नाम परिवर्तन, खसरा खतौनी, सजरा तैयार करना, खरीफ, रवी तथा जायद की फसलों को जिंसवार तैयार करना व सीमा व भू-माप चिन्हों की सूची बनाना राजस्व लेखपालों का उत्तरदायित्व है। इसके अलावा उत्तराधिकार के निर्विवाद मामलों का निस्तारण,राजस्व लगान,माल एवं वसूली की जमाबंदी का विवरण तैयार करना तथा इन अभिलेखों का रखरखाव भी लेखपालो की जिम्मेदारियों में शामिल है। कृषक दुर्घटना बीमा योजना,आम आदमी बीमा योजना,अवैध कब्जों को हटाने तथा खतौनी के सह खातेदारों के अंश निर्धारण में भी लेखपालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह ने लेखपालो को निर्देश दिए कि 41, 45 व 1359 के अंर्तगत पो बाटी खर, बंजर के स्टेटस के वारे में पता करे और वर्तमान में खतौनी में क्या स्थित है, इसके बारे में एक सप्ताह में अवगत कराये जिससे प्रभावी कार्यवाही की जा सके इस मौके पर एडीएम प्रशासन कृष्णलाल तिवारी,एडीएम वित्त उदय सिंह, डीओएनआईसी प्रवीण कुमार,ईडीएम मनोज राजपूत,एलारसी संजीव कुमार चौहान मौजूद रहे।

 

 

      चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version