Site icon Pratap Today News

ग्रामीणों ने गंगाजल लेकर स्वच्छ जल की शपथ ली

अलीगढ़ आगरा रोड़ स्थित ज्ञान महाविद्यालय की ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति द्वारा ग्रामीण वृद्धजनो ने गढ़ मुक्तेश्वर बृज घाट पर गंगाजल लेकर जल बचाने व नदियों के जल को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। प्रबंधक मनोज यादव ने ज्ञान गंगा स्वच्छ अभियान के अंतर्गत ग्रामीण वृद्धजनों ने गंगा व अन्य नदियों में स्वच्छ जल व सफाई व जल संरक्षण के लिए जनचेतना जाग्रत करने हेतु गंगा जल हाथ में लेकर की शपथ दिलाई।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने भूतल के जल स्तर को बढ़ाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर बल दिया।इस अवसर पर सामाजिक सरोकार में जल की बचत हेतु उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल, सामाजिक सरोकार प्रभारी डॉ विवेक मिश्रा ने गंगा के धार्मिक महत्व के साथ बताया कि यदि हम नहीं संभले तो विश्व युद्ध केवल पानी के मुद्दे पर ही होगा।।हमारी आने वाली पीढ़ी को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पानी की हर बूँद को बचाना होगा।इस अवसर पर प्रबंधक मनोज यादव,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता,डॉ हीरेश गोयल,जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय,आर के शर्मा,डॉ नरेंद्र सिंह,अखिलेश कौशिक,रवि कुमार,के डी सिंह,अलीगढ़ जिले के सौ से अधिक ग्रामीण वृद्धजन आदि मौजूद रहे।

 

 

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version