Site icon Pratap Today News

माँ सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के द्वारा नौरंगाबाद स्थित डॉ लाल पैथ लैब पर एक हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया

अलीगढ़ में माँ सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में नौरंगाबाद स्थित डॉ लाल पैथ लैब पर एक हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया शिविर में शुगर कॉलेस्ट्रोल हीमोग्लोबिन थायराइड ब्लड प्रेशर आदि जांचें की गई। पैथ लैब शाखा प्रबंधक सतीश यादव ने बताया कि कैंप के दौरान 140 मरीजों का परीक्षण किया गया।क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए क्लब के अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल ने पैथ लैब के सभी स्टाफ और क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया कैंप में क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल शिवांश शर्मा एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल सतीश यादव पंकज गार्गी गगन अग्रवाल हरीश कुमार अमित कुमार संतोष कुमार गुप्ता नरेंद्र कुमार विष्णु गोपाल आदि लोग उपस्थित थे ।

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी

Exit mobile version