अलीगढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री ने खैर तहसील के इतवारपुर में किया गौशाला का शुभारंभ जल संचयन के लिए तालाब की खुदाई कर किया श्रमदान
News Editor
प्रभारी मंत्री ने आयुष्मान कार्ड किये वितरण किये
अलीगढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने आज जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह,एसएसपी आकाश कुलहरि के साथ आज खैर तहसील के इतवारपुर गांव में आज गौशाला का शुभारंभ किया और गौवंश को गुड़ व चारा खिलाया इसके साथ ही जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने कहा कि देश वास्तविक रूप से सशक्त तभी होगा जब हम अनेक विकासपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाएंगे उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक योजना सभी वर्ग के लिए लागू की गयी है प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो इसी बात को ध्यान में रखकर उज्ज्वला योजना, सौभाग्य, एलईडी वितरण,आयुष्मान कार्ड ,किसान बीमा योजना,शौचालय निर्माण आदि योजनाओं का लाभ सभी को साथ लेकर दिया जा रहा है और उन्होंने जनपद में किये जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जनपद अलीगढ़ के जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह सरकार की प्राथमिकता वाली लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने में अग्रणी हैं और डीएम की कार्यक्षमता व नेतृत्व से अलीगढ़ दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है तथा उन्होंने सभी ग्रामीणों को जल संचयन के प्रति जागरूक किया तथा कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जल संचयन करने की अनोखी पहल की है इसमे हम सब को आगे बढ़ कर जल को बचाना चाहिए, इस दौरान प्रभारी मंत्री ने खैर विधायक अनूप प्रधान,डीएम एसएसपी, सीडीओ, डीपीआरओ के साथ मिलकर तालाब की खुदाई करते हुए श्रमदान किया इस मौके पर एसएसपी आकाश कुलहरि,सीडीओ अनुनय झा,डीडीओ एमपी मिश्र,डीपीआरओ सुश्री पारुल सिसोदिया,एसडीएम खैर पंकज कुमार,तहसीलदार प्रवीण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।