जिलाधिकारी अलीगढ़ व एसएसपी ने किया लोधा ब्लॉक के खेड़ा खुशखबर में तालाब की खुदाई कर श्रमदान
News Editor
अलीगढ़ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जल संचयन को लेकर शुरू किए अभियान को लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी आकाश कुलहरि ने लोधा ब्लॉक के खेड़ा खुशखबर में तालाब की खुदाई कर श्रम दान कर लोगो को जल संचयन के लिए जागरूक किया इसके साथ ही ग्राम प्रधान लेखराज सिंह ने मा.प्रधानमंत्री का संदेश को पढ़कर सुनाया इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तालाबों को सरंक्षित करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए और तथा सभी को शौचालय प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे स्वस्थ रह सके।