हड़ताल पर गए चिकित्सको को तुरंत बर्खास्त करे एएमयू प्रशासन रुबीना खानम
News Editor
अलीगढ़ में सपा महिला मोर्चा की पूर्व महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने मेडिकल कॉलेज में हड़ताल पर गए चिकित्सको को एएमयू प्रशासन से तुरन्त बर्खास्त करने की मांग की रुबीना खानम ने कहा कि हर स्थिति में एक चिकित्सक का परम कर्तव्य मरीज़ों को मरने से बचाना है उनका उपचार करना ही एक चिकित्सक का परमो धर्म है न की पीड़ित मरीज़ों को तड़पते हुए मरने के लिए छोड़ देना यह घोर निन्दनीय है और किसी अपराध से कम नही ऐसे चंद स्वार्थी चिकित्सको ने इस पवित्र पेशे को कलंकित कर दिया है जिसपर एएमयू कुलपति को मुर्कदर्शक बने रहने के बजाए कठोर करवाई करनी चाहिए साथ ही प्रशासन को चाहिए की ऐसी हड़तालों के कारण मरने वाले सभी पीड़ित मरीज़ों का जिम्मेदार इस तरहा की हड़तालों में शामिल चिकित्सको को माना जाए और ऐसी हड़तालों में शामिल और ऐसी हड़तालों को बड़हावा देने वाले चिकित्सको को चिन्हित कर सभी पर 302 के तहत कार्रवाई की जाए