Site icon Pratap Today News

शेखा झील पर हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

अलीगढ़ 21 जून : शेखा झील क्षेत्र विकास समिति के तत्वाधान में पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विश्व प्रसिद्ध शेखा झील पर किया गया कार्यक्रम में झील के निकटवर्ती गाँव के 200 से अधिक निवासियों ने महाराष्ट्र के नागपुर से पधारीं द आर्ट ऑफ़ लिविंग की शिक्षिका अपर्णा शिम्पी व् अलीगढ़ इकाई की शिक्षिका अंजू अग्रवाल से योग की बारीकियां सीखीं कार्यक्रम का उद्घाटन वन क्षेत्रपाल अरविन्द कुमार व् यूथ फॉर नेशन के राष्ट्रीय संयोजक बैरिन्दम गुणाकर ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व शेखा झील क्षेत्र विकास समिति के संयोजक सन्तोष कुमार सिंह ने समिति द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि योग दिवस हेतु क्षेत्रवासियों से ऑनलाइन पंजीकरण कराये गए थे । जिसमें छात्र छात्रों सहित अस्सी वर्ष तक को लोगों ने पंजीकरण कर योग दिवस में प्रतिभाग करने हेतु सहमति प्रदान की थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में उड़ान सोसाइटी,सर्व कल्याणम न्यास,आकांक्षा इंटरनेशनल स्कूल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा सभी प्रतिभागियों के योग उपरान्त सत्तू का वितरण किया गया एवं सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र उपनिदेशक समाज कल्याण संदीप सिंह,उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, आकांक्षा स्कूल की निदेशक पूनम सिंह ने प्रदान किये। कार्यक्रम को संपन्न कराने में पंडित ओमप्रकाश शर्मा,राजीव सक्सेना,पंकज कुमार,वंदना सिंह,इशाक, कल्यान सिंह, ऋतिक, शशांक, जयमाला,प्राची प्रिया,अभिमन्यु, अनुज आदि का सहयोग रहा।

जिला संवादाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version