अलीगढ़ नगर आयुक्त ने महानगर की डिवाइडर पर हरे हरे पौधे लगाकर महानगर को हरियाली के रंग में रंगा
News Editor
अलीगढ़ नगर आयुक्त की मेहनत लाई रंग हरे भरे होने लगे डिवाइडर.नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल जी के निर्देश पर बुधवार को जहाँ डिवाइडर की रंगाई पुताई का अभियान चलाया गया वहीं गुरुवार को जोनल अधिकारी और उद्यान सह प्रभारी अजीत कुमार राय को नगर आयुक्त ने सभी डिवाइडर पर हरे भरे पेड़ पौधे रोपित कर ग्रीन बेल्ट में डेवलप किया जाए नगर आयुक्त के निर्देश पर जोनल अधिकारी अजीत कुमार राय ने गुरुवार को सुबह से ही महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में डिवाइडर ऊपर हरे-भरे आकर्षक पेड़ पौधे रोपित करने का कार्य प्रारंभ कराया। अभियान के प्रथम दिन तहसील चौराहे से सारसौल चौराहे तक डिवाइडर पर हरे भरे पौधे रोपित किए गए हैं। जिनमें नियमित पानी की व्यवस्था के लिए एक पेयजल टैंकर सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक लगाया गया है उन्होंने बताया दूसरे चरण में तहसील चौराहे से एसपी सिटी कार्यलय तक तीसरे चरण में एसपी सिटी कार्यालय से माल गोदाम गांधी पार्क डिवाइडर पर पौधे रोपित किए जाएंगे।