Site icon Pratap Today News

रेड लाइट एरिया में रहने वाली महिलाओं के उत्थान के लिए जिलाधिकारी अलीगढ़ ने उठाया बीड़ा रेड लाइट एरिया में किया जाएगा सर्वे जिलाधिकारी ने की कमेटी गठित एक सप्ताह में सर्वे रिपोर्ट देने के निर्देश

अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह कलक्ट्रेट में आने वाले फरियादियो की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते है इसी के क्रम में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने रेड लाइट एरिया की महिलाओं के उत्थान व पुनर्वास के लिए बीड़ा उठाया है और इसके लिए उन्होंने एक टीम बनाई है जिसमें सीओ प्रथम,सिटी मजिस्ट्रेट,जिला समाज कल्याण अधिकारी,पीओ डूडा, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जीएम डीआईसी होंगे डीएम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि टीम एक सप्ताह के अन्दर सर्वे कर रिपोर्ट देगी जिससे उनका उत्थान व पुनर्वास किया जा सके इसके साथ ही अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि सर्वे आने के बाद इन महिलाओं को शासन की राशन, रोजगार सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिए जाने के साथ साथ रहने के लिए आवास दिया जाएगा जिससे ये मुख्य धारा से जुड़ सके तथा इनके बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके।

    चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version