भारतीय योग संस्थान शिवाजी पार्क प्रीमियर नगर पर मनायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
News Editor
अलीगढ़ भारतीय योग संस्थान के बैनर तले कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में 21 जून को होने वाले योग दिवस का अभ्यास विवेकानन्द पार्क,आगरा रोड ,सासनी गेट ,अलीगढ परआयोजित हुआ जिंसमे भारी संख्या में महिला एवं पुरुषों और योग साधकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया आज के आयोजन में प्रांतीय संगठन मंत्री विशन चंद्र वार्ष्णेय ने योग द्वारा रोग को भगाने के मूलमंत्र सिखाये व प्राणायाम से होने वाले सभी लाभों को बारीकी से समझाया इस अवसर पर मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि भारतीय योग संस्थान(पंजी0) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा अलीगढ में योग दिवस भारतीय योग संस्थान सामूहिक रूप से प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी स्थित शिवाजी पार्क पर प्रातः 5.30बजे से आयोजित होगा इस अवसर पर जिले के अधिकारीयों में प्रमोद वार्ष्णेय, भुवनेश कुमार वार्ष्णेय ,भुवनेश आधुनिक ,अनिल राज गुप्ता,श्रीमती ममता धरमानी,वी के धरमानी,सुरेश नवलानी,भूपेश झा,पहलाज राय नवलानी,दिनेश चंद्र वार्ष्णेय ने योग करना सिखाया दीपिका वार्ष्णेय,दिनेश चंद्र वार्ष्णेय,डॉ अल्पना वार्ष्णेय ,सुनयना गुप्ता आदि उपस्थित थे