प्राध्यापक डॉ ललित उपाध्याय ऑथर ऑफ वीक के विजेता घोषित अलीगढ़ में खुशी की लहर
News Editor
अलीगढ़ स्टोरी मिरर द्वारा शहर के ज्ञान महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ललित उपाध्याय को आल इंडिया स्तर पर सर्वाधिक ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर हिंदी लेखन हेतु ऑथर ऑफ द वीक :रीडर्स चॉइस अवार्ड जून के तीसरे सप्ताह का विजेता बुधवार को घोषित किया गया। अलीगढ़ मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी।स्टोरी मिरर द्वारा देश भर के लेखकों में से डॉ ललित सहित सोलह नामित लेखकों के मध्य वोटिंग एक सप्ताह करवाई गई जो मंगलवार की रात 12 बजे को समाप्त हुई। डॉ ललित उपाध्याय को शहीदों को समर्पित उनकी इकत्तीस प्रोम्प्ट प्रतियोगिता में हिंदी कविता”तिरंगे में लिपटे वीर शहीद जो लेटे है,गर्व है हमको सब हिंदुस्तान के बेटे है देश हर बार वंदे मातरम कहेगा,गद्दारो को अब नहीं सहेगा।”रचना पर सर्वाधिक वोट मिले।स्टोरी मिरर 40 लाख पाठको व 22 हजार लेखकों का प्लेटफार्म है।वोटिंग में डॉ ललित उपाध्याय ने 205 वोट के साथ पहले स्थान पर विजेता का खिताब अपने नाम किया। जयपुर की अनीता पुरोहित 70 वोट से दूसरे स्थान पर रहे व तीसरे स्थान पर रहे संदीप गुप्ता को 61 वोट मिले। ऑथर ऑफ द वीक :रीडर्स चॉइस अवार्ड के लिए डॉ ललित उपाध्याय को विजेता घोषित होने पर ज्ञान महाविद्यालय व उड़ान सोसाइटी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों ने डॉ ललित उपाध्याय के ऑथर ऑफ वीक विजेता बनने पर हर्ष व्यक्त कर बधाई व शुभकामनाएं दी है।बधाई देने वालो में मुंबई से स्टोरी मिरर के सह-संस्थापक व सीओओ हितेश जैन,ज्ञान महाविद्यालय के सचिव रोटेरियन दीपक गोयल,प्रबंधक मनोज यादव,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता, ज्ञान आई टी आई के निदेशक डॉ गौतम गोयल,मनोज वार्ष्णेय,विजय सिंह,डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह,उद्योग व्यापार संगठन के मानव महाजन,नीरज गिरी,राज सक्सेना,आशीष पॉल,रवि राठी,जितेंद्र भारद्वाज,उड़ान सोसाइटी अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा,आलोक वात्सल्य,शिक्षाविद डॉ चंद्रशेखर शर्मा,बृजेश,गौरव,डॉ लोकेश,मोहित,नीलम सैनी,नदीम खान,अब्दुल बासित फारुखी,प्रांजल शर्मा,सोमिल वार्ष्णेय हेमंत सक्सेना,पुष्किन बंसल,आरिफ,प्रमोद सेनानी,सुरेंद्र शर्मा सहित गणमान्य प्रमुख रहे।अलीगढ़ रत्न,निखिल साहित्य सम्मान,मत प्रेरणा सम्मान सहित दर्जनो पुरस्कार सम्मान से नवाजे गए डॉ ललित द्वारा संपादित मेरा भी मत पुस्तक की सराहना उप राष्ट्रपति के निजी सचिव , उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने हाल ही में की थी उनकी रचनाएँ मेरी भी कविता,रेलनामा,काव्य दर्पण सहित कई पुस्तकों में प्रकाशित हो चुकी है