अलीगढ़ शहर को प्रत्येक दिशा में करेंगे पॉलीथिन मुक्त – नगर आयुक्त
News Editor
अलीगढ़ शहर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने का नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने संकल्प लेते हुए पाॅलीथीन ब्रिकी और निर्माण सामाग्री ब्रिकी पर बड़ी कार्यवाही की अलीगढ़ शहर वासियों के दिलों में स्वच्छता की ज्योति और गंदगी करने वालों के दिलों दिमाग में भय पैदा करने के लिये प्रयासरत नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों पर 30 जून तक चलाए जा रहें विशेष सफाई अभियान के तहत गंदगी और पाॅलीथीन का प्रयोग करने वालों पर सख्त रूख अपनाया हुआ है सोमवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के निर्देशों पर नगर निगम की अलग-अलग टीमों ने पाॅलीथीन की ब्रिकी करने और निर्माण सामाग्राी सड़क पर रखने पर जुर्माना वसूला दोनो अलग-अलग कार्यवाही में रूपया 86700 हजार का जुर्मान वसूला गया पाॅलीथीन की कार्यवाही सिटी मजिस्ट्रेट नलिनी कांत सिंह के नेतृत्व में कर अधीक्षक सभापति यादव,राजेन्द्र सिंह यादव, स्वच्छता निरीक्षक ऋषिपाल यादव,राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार वाली टीम ने बारहद्वारी सब्जी
मण्डी,गुड् मण्डी,महावीर गंज, छपैटी में कार्यवाही करते हुये पाॅलीथीन पकड़ी और 45000 का जुर्माना वसूला जबकि अपर नगर मजिस्ट्रेट अंजुम बी के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक राकेश चाहर अरूण प्रताप की टीम ने 16700.00 जुर्माना वसूला कर अधीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक डाॅ रामजीलाल द्वारा सासनीगेट चैराहे से आगे अवैध निर्माण सामाग्री विक्रेता से 25000.00 वसूला गया नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा शहरवासियों के सहयोग के बल पर अलीगढ प्रदेश का पहला पाॅलीथीन मुक्त शहर बनेगा लेकिन जो लोग पांबदी के बाद भी पाॅलीथीन इस्तेमाल व ब्रिकी कर रहें उनके विरूद्ध नगर निगम और जिला प्रशासन ने सख्त से सख्त कार्यवाही का मन बनाया है उन्होनें कहा कि ऐसे लोग जो अपने आप पाॅलीथीन का बहिष्कार त्याग करना चाहते है वो पाॅलीथीन को नगर निगम में जमा करा सकते है उनका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा इसके साथ-साथ पाॅलीथीन ब्रिकी व प्रयोग करने वालो के सम्बन्ध में सूचना देना चाहते है वो नगर निगम कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या 1800 2747047, 7500112224, 0571-2502111 तथा अहसन रब के वाटसएप नम्बर 9568001883 पर सूचना दे सकते है उनका नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा