मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के द्वारा विश्व फादर्स डे का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया
News Editor
अलीगढ़ मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में नौरंगाबाद स्थित कार्यालय पर फादर्स डे का आयोजन किया गया क्लब की अध्यक्ष रेशू अग्रवाल ने सभा की अध्यक्षता की सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रेशू अग्रवाल ने पिता के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जिस तरह से मां का महत्व बच्चे के जीवन में होता है उसी तरह बच्चे के जीवन में पिता का भी बहुत महत्व होता है जिस तरह से मां की तरह धरती मां हमारे जीवन में योगदान देती है ठीक उसी तरह पिता भी आकाश की तरह हमारे जीवन में हमारे ऊपर छाया बनाए रखता है एक पिता ही है जो अपने दुखों को हमेशा अपने दिल में दबाए रखता है जब बच्चे कोई अच्छा काम करते हैं तो मा उनको बहुत प्यार दुलार दिखाकर उनके साथ खुशी बांट लेती है लेकिन पिता अपने दिल में उस खुशी को छुपाए रखता है कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल को उनके बच्चों ने पुरस्कार देकर फादर डे के उपलक्ष पर सम्मानित किया कार्यक्रम में रेशू अग्रवाल गगन कुमार स्वाति अग्रवाल आकृति कुमारी प्रगति अग्रवाल नरेंद्र कुमार अखिलेश अग्रवाल मीरा शर्मा मधु पंडित भुवनेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे