Site icon Pratap Today News

क्षत्रिय महासभा ने महाराज अनंगपाल सिंह तोमर की जयंती पर प्रतिमा को माल्यार्पण करके किया कार्यक्रम शुभारंभ

अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं राष्ट्रवादी पार्टी ने तोमर वंश के संस्थापक अनंगपाल सिंह तोमर की जयंती को न्योहटी गांव में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कायक्रम की शरुआत अतिथियो द्वारा महाराज अनंगपाल तोमर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी याई पी सिंह की तथा मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राणा रहे कार्यक्रम में डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह,राजकुमार सिंह तोमर ,सज्जन पाल सिंह,अजीत सिंह तोमर ,सी पी सिंह राघव,वीरेंदर सिंह तोमर खचैर सिंह तोमर अपने विचार व्यक्त किये तथा सभी नेक्षत्रिय एकता एवं उत्थान पर जोर दिया कार्यक्रम बुज़र्गों का माला पहनाकर और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन श्रीपाल चौहान ने किया कार्यक्रम में अजीत सिंह राघव मनोज चौहान,अनुराग ठाकुर,नेमसिंह सोलंकी गोविन्द सिंह,संदीप चौहान,जीतेन्द्र सिंह तोमर,बँटी जादौन,अनिल चौहान, अरुण सोलंकी प्रताप सिंह,चमन सिंह राघव धर्मेन्द्र तोमर ,अकाशराज सिंह,सुधीर सिंह प्रमोद चौहानसहित क्षेत्र के सेकड़ो लोग उपस्थित रहे

 

 

    चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version