Site icon Pratap Today News

आगरा में हुई अधिवक्ता की हत्या के बाद अलीगढ़ एसएसपी ने दीवानी कचहरी की सुरक्षा का दलबल के साथ निरीक्षण किया

अलीगढ़ एस. एस. पी. अलीगढ आकाश कुलहरि द्वारा दलबल एवं बार एसोसिऐशन के पदाधिकारी कैलाश बाबू गुप्ता और महासचिव अनूप कौशिक के साथ दीवानी परिसर का गहन निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया अनूप कौशिक द्वारा सबसे पहले उनको बार के प्रयास से लगवाये जा रहे चार सी. सी. टी. वी. कैमरे दिखाये तथा बताया कि जल्दी ही विधायक निधि से 12 कैमरै और लग जायेंगे फिर महासचिव द्वारा दीवानी परिसर में बिजली घर से तथा अन्य जगहो से टूटी दीवार से आने वाले असामाजिक लोगो की रोकथाम हेतु आग्रह किया जिसपर कप्तान द्वारा टूटी बाउंडरी को तत्काल सही कराने हेतु सी ओ सिविल लाइन अनिल समानिया को आदेशित किया उनके द्वारा हवालात एवं दीवानी के समस्त गेट का दौरा करके बारीकी से जानकारी ली उनके द्वारा बताया गया कि अब कोर्ट परिसर की सुरक्षा हेतु निरीक्षक रैंक के अधिकारी सुनील दत्ता की नियुक्ति की गई है.. बार के आग्रह पर गेट नंबर 2 पर स्थित सुलभ शौचालय का अंदर की ओर आने वाला रास्ता बंद करने का आदेश दिया तथा गेट नं. 4 पर इसकेनर मशीन लगाने के निर्देश दिए एस एस पी महोदय के सुझाव पर गेट नं. 1 पर बार एसोसिऐशन द्वारा पुलिस के बैठने हेतु कमरा निर्माण की सहमति दी गई उक्त निरीक्षण के वक्त इनके अलावा सी ओ थर्ड अनिल समानिया सिविल लाइन इंसपैकटर अमित कुमार ,चौकी प्रभारी दीवानी रामकेश यादव अधिबकता योगेश सारस्वत, राकेश गौड, आदि मौजूद थे

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version