Site icon Pratap Today News

टप्पल के ट्विंकल हत्याकांड में बने एक गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम हिंदूवादी नेता कर रहे हैं खूब गाने को पसंद

[20:55, 15/6/2019] Ajay Pratap Chauhan:

दिल्ली के निर्भया कांड की तर्ज़ पर टप्पल बच्ची हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गाना वायरल गाना हिंदूवादी नेताओं की पहली पसंद बना गाने में अपराध और अपराधियों की मानसिकता को उजागर किया गया है साथ ही टप्पल बच्ची हत्याकांड के अपराधियों को कड़ी सजा दिए जाने की पैरवी कर गाने को जागरूकता का

माध्यम बनाया गया है अलीगढ़ में हिंदूवादी नेता नमन ने गाने के कलाकारों को हार्दिक धन्यवाद देकर उनके मनोबल को बढ़ाया उन्होंने कहा कि बच्ची के हत्यारों को आसान मौत नही बल्कि हलाला मौत दी जाए हत्यारों को तड़फा तड़फा कर मौत दी जानी चाहिए ताकि समाज में अपराधी ऐसी दरिंदगी करने की हिम्मत ना जुटा सके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसा हिन्दू समाज के साथ पाकिस्तान की किया जाता है वही यहाँ के समुदाय विशेष के लोगों के साथ किया जाना चाहिए सऊदी अरब में अपराधियों को आधा जमीन में गाड़कर पत्थर मारने की सजा दी जाती है उसे भारत मे भी लागू किया जाना चाहिए जिससे अपराधी महिला और बच्चियों के साथ दरिंदगी ना दिखा सके

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version