Site icon Pratap Today News

फिट एंड फाइन फिटनेस सेंटर हुआ शुरू मिलेगी डायबिटीज, दर्द व मोटापे से राहत

अलीगढ़ पहला सुख निरोगी काया के सिद्धांत पर जनसामान्य को लाभ दिलाने के लिए अब फिट एंड फाइन फ़िटनेस सेंटर अलीगढ़ में शुरू हो गया है डॉ नवनीत कुमार वार्ष्णेय द्वारा संचालित, प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी में खुले इस फ़िटनेस सेंटर का शुभारंभ इनरव्हील क्लब झलक की चार्टर्ड प्रेसिडेंट व गृहलक्ष्मी फाउंडेशन की चैयरपर्सन काजल धीरज नें शनिवार को किया उन्होंने कहा कि इस फ़िटनेस सेंटर से सभी को व्यस्तता के इस युग में बीमारी की शुरुआत से पहले योग्य चिकित्सक के निर्देशन में स्वयं को फिट रखना अब आसान हो जाएगा केंद्र सरकार से सम्बंधित रहकर, देश के कई स्थानों पर आयुर्वेद आदि के द्वारा अपनी सेवाएं दे चुके व भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डॉ नवनीत कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि केंद्र सरकार में चिकित्सक के रूप में नागपुर,महाराष्ट्र,मथुरा,गाज़ियाबाद आदि स्थानों पर सेवारत रहने व वर्तमान में सेवानिवृत होनें के बाद अब वह अपने गृह जनपद में ही लोगों को सेवा देना चाहते हैं फ़िट एंड फाइन फ़िटनेस सेंटर पर आयुर्वेद,योग,एक्यूप्रेशर,षटकर्म, प्राकृतिक आदि 8 बिंदु उपचार से हर प्रकार के पुराने रोगियों का लाभदायक उपचार किया जाएगा इस दौरान मानव उपकार संस्था के चेयरमैन पंकज धीरज,अनीता वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version