Site icon Pratap Today News

श्रीमद भागवत कथा शुक्रवार को आरंभ होगी इसमें सुप्रशिद्ध कथा वाचक आचार्य सीपुजी महाराज करेंगे कल कलश यात्रा का होगा आयोजन

अलीगढ़ पुष्पांजलि कॉलोनी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा शुक्रवार को आरंभ होगी इसमें सुप्रशिद्ध कथा वाचक आचार्य सीपुजी महाराज व्यासपीठ पर विराजित होकर कथा का अमृतपान कराएंगे यह कथा रामघाट रोड स्थित पुष्पांजलि कॉलोनी में दोपहर 3 बजे से शाम 7.बजे तक होगी सप्त दिवसीय कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा जिसका दीप प्रज्वलन मंडलायुक्त अजयदीप सिंह जी करेंगे 14 जून को प्रातः 9 बजे भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा पुष्पांजलि कॉलोनी मंदिर से आरंभ होगी मार्ग में विभिन्न संस्थानों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत करेंगे कथास्थल पहुंचने पर भागवतजी की स्थापना कर पवित्र पोथी पूजन होगा

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version