ज्ञान महाविद्यालय परिवार ने जल बचाने का गंगा तट पर संकल्प लिया
News Editor
अलीगढ़ आगरा रोड़ स्थित ज्ञान महाविद्यालय परिवार द्वारा रामघाट नरौरा घाट पर निर्जला एकादशी पर गुरुवार को गंगा में डुबकी लगाई। प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने ज्ञान गंगा स्वच्छ अभियान के अंतर्गत ज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापकों व प्राध्यापिकाओं ने गंगा व अन्य नदियों में स्वच्छ जल व सफाई व जल संरक्षण के लिए जनचेतना जाग्रत करने हेतु गंगा जल हाथ में लेकर की शपथ दिलाई इस अवसर पर सामाजिक सरोकार में जल की बचत हेतु जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने निर्जला एकादशी के धार्मिक महत्व के साथ बताया कि यदि हम नहीं संभले तो विश्व युद्ध केवल पानी के मुद्दे पर ही होगा हमारी आने वाली पीढ़ी को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पानी की हर बूँद को बचाना होगा उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल ने भूतल के जल स्तर को बढ़ाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर बल दिया इस अवसर पर डॉ आभा कृष्ण जौहरी,आर के शर्मा,डॉ वी के वर्मा,डॉ दुर्गेश शर्मा,डॉ नरेंद्र सिंह,वीरेंद्र पाल,प्रवीण,अखिलेश कौशिक,सुमित,डॉ संतोष कुमार,डॉ ज्योति सिंह,डॉ बीना अग्रवाल,शिवानी सारस्वत,मेघा अरोरा,भावना सारस्वत,गिर्राज किशोर,अंकिता,सुचेता सिंह,ममता गौतम,वर्धा शर्मा,आकाश गुप्ता,कला शिक्षक ललित कुमार,अनिल,कुलदीप आदि मौजूद रहे