Site icon Pratap Today News

गर्मी में शीतल शर्बत पीकर राहगीरों की आयी जान में जान एसएचओ गांधी पार्क ने किया प्याऊ का शुभारंभ

अलीगढ़ भीषण गर्मी में जब राहगीरों को शीतल शर्बत पीने को मिला तो उनकी जान में जान आ गई गाँधी पार्क चौराहे पर धीरज पैलेस के सम्मुख समाजसेवी गौरीशंकर व ध्रुव कुमार जी की स्मृति में मानव उपकार संस्था द्वारा बुधवार को शीतल शर्बत की प्याऊ लगाई गई जिसका शुभारंभ थाना गांधी पार्क के एसएचओ धीरेंद्र शर्मा ने राहगीरों को शर्बत पिला कर किया।सैंकड़ों राहगीरों ने रूहअफजा व चीनी से बने शर्बत को पीकर राहत महसूस की इस दौरान पंकज धीरज,विष्णु के बंटी,प्रवीण वार्ष्णेय गप्पू,ज्ञानेंद्र चौहान,ओमप्रकाश पोनिया,देवेंद्र कुमार शर्मा, नरेश कुमार,बबलू सिंह, शिवा,राकेश सिंह,उत्तम सिंह,मोहम्मद आलम आदि मौजूद रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version