Site icon Pratap Today News

विख्यात संस्था मानव उपकार का स्थापना दिवस 13 को राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द को समर्पित होगा स्थापना दिवस

अलीगढ़ देश मे सर्व धर्म, सम भाव की अलख को जलाते हुए वास्तविक समाजसेवा के कार्यों को करने के लिए प्रयासरत अलीगढ़ की संस्था मानव उपकार का 20 वां स्थापना दिवस 13 जून को गायत्री पैलेस में मनाया जाएगा 20 वें स्थापना दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार ‘बंटी’ ने बताया कि संस्था का 20 वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 13 जून को गूलर रोड स्थित गायत्री पैलेस बैंकेट हाल में भव्यता पूर्वक आयोजित किया जाएगा जिसमे केंद्र व प्रदेश सरकार के कई जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण दिया गया है संस्था अब तक 4500 से अधिक सभी धर्मों के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी है चेयरमैन पंकज धीरज ने बताया कि समाज मे राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए संस्था विगत 20 वर्षों से अद्वितीय कार्य कर जनसामान्य में समाजसेवा व आपसी भाई चारा-सद्भावना का भाव प्रेरित कर रही है क्योंकि सामाजिक खण्डता,हमेशा देश व समाज के लिए नुकसानदेह रही है संस्था सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल मदद,मृत लोगों के सुदूर परिजनों को उनके दर्शन कराने के लिए ह्यूमन बॉडी प्रिजर्व चेम्बर,अंतिम यात्रा वाहन आदि का सहयोग भी करीब 900 सदस्य मानव सेवकों के साथ प्रदान कर रही है कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रवीण वार्ष्णेय गप्पू ने बताया कि इस बार के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों व अधिकारियों ने आने की इच्छा व्यक्त की है हम सभी का उद्देश्य है कि हमारे प्रयासों से देश,धर्म-मज़हब की दीवारों को लांघ कर विश्व विजेता बनें वक्ताओं ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हांसिल करने बालों को सम्मानित करने के साथ साम्प्रदायिक सौहार्द का महत्वपूर्ण सम्मान ‘राम-रहीम पुरुस्कार’ भी दिया जायेगा दो सत्रों में आयोजित इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मानव सेवकों का उत्त्साहवर्धन करेंगे प्रेसवार्ता में हरिकृष्ण मुरारी,अशोक गोल्डी,कृष्णा गुप्ता ,हाजी नूरुद्दीन ,ज्ञानेंद्र चौहान,पीयूष कांत गुप्ता,ओपी वर्मा आदि मौजूद रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version