विधुत विभाग के टैंक में मरे हुए पड़े बन्दरो का सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा वीडियो
News Editor
अलीगढ़ जिले की तहसील खैर के पलवल रॉड स्थित अनाज मंडी गेट से आगे स्थित 132 केवी बिजली घर पर बने विधुत मशीनों के लिए पानी के टैंक में लगभग आधा दर्जन मृत बन्दरों की वीडियो इस वक़्त सोशल मीडया पर खूब बायरल हो रहा है सूत्रों के अनुसार किसी ने टैंक में पड़े म्रत बन्दरो की वीडयो बना कर उसे सोशल मीडिया पर बायरल कर दिया जिसकी जानकारी पाते ही एसडीएम खैर पंकज कुमार ने मौके पर लेखपाल को जांच के लिए विधुत घर भेजा लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नही करने दिया गया जिसकी सूचना लेखपाल के द्वारा तहसील दार को दी गई करीब आधा घण्टे बाद पहुँचे तहसीलदार ने मोके का मुआइना किया तो वहाँ हालात एक दम सामान्य पाए गए विभागीय सूत्रों के अनुसार अधिकारी के पहुँचने से पहले ही टेंक से मृत बन्दरो को गायब कर दिया गया